Posts

रे मन

Image
भाग रहा मन इधर उधर, मालूम नही कहा है डगर,प्यार पाना है या अकेलेपन , दूर होते जा रहा सबसे मन। कोई देख ले उसे और थाम ले बाहों मै तो शायद रुक जाए मन, कहा जान रहा मन ,कहा जान रहा, अपने से ही भाग रहा मन।। थक गया खुश करते करते सबको, खुद ही हंसना भूल गया।। फूल बन फैलाई खुशबू ,पर खुद की  ही खुशबू  भूल गया। ओरो को प्यार करने के चक्कर मै,अपने ही प्यार को भूल गया,फिर भी कह रहा मन कुछ तो होगा,कही तो होगा मेरे जैसा मेरा मन,।।  ,भटक रहा मृग तृष्णा  मै दुनियां के भुलावे मैं, पता नहीं उसको, उसमे फस रहा सब  कोई।।रोक लो उसे,थाम लो उसे प्यार और सम्मान की डोर से,ताकि  दूर न हो सके तुम्हारा अपना मन।।

हमारी पहली गोवा यात्रा

Image
गोवा,एक ऐसी डेस्टीनेशन, सभीं पसंद करते है और बार बार आना चाहते है। समुद्र के किनारों से सटा, गोवा एक इंटरनैशनल डेस्टिनेशन बन गया है, जहां देश विदेश से टूरिस्ट आते है।हमने भी गोवा के बारे मै बहुत सुना था,पर देखा नही था।आज १अक्टूबर २०१९ था,ओर हमारी फ्लाइट थी ११:३० बजे की दिल्ली एअरपोर्ट से।मेरी तो खुशी का कोई ठिकाना नहीं था।हम नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे और प्लेन मैं बैठे।दिल्ली से गोवा सिर्फ २घंटे मै पहुंच जाते है ,लेकिन हम १:३० घंटे मै पहुंच गए। प्लेन से फोटो  हमने एयरपोर्ट से टैक्सी ली और करीब २घंटे मै पहुंच गए अपने होटल, जहां हमारी बुकिंग पहले से हो रखी थी।हमारा होटल नॉर्थ गोवा मै था। होटल पहुंचते ही हमारा बहुत स्वागत किया गया,हमे फूलों की माला पहनाई गई और वेलकम ड्रिंक दिया गया। होटल द्वारा हमे ,होटल जीप से ,बीच ले जाया गया, जो कि नॉर्थ गोवा के पसंदीदा बीच है। वहा पहुंचते ही,मन प्रसन्न हो गया,मै तो खुशी से दौड़ने लगी बीच पर,जैसे किसी छोटे बच्चे को उसकी पसंद की चीज मिल गई हो।शाम का समय और ठंडी हवा का झोंक एवं सूरज का सुनहरा रंग बहुत शानदार लग रहा थ...

Goa

Image
Goa   , एक ऐसी डेस्टिनेशन जो सबको पसंद आती है।गोवा मै ४० बीच है। आज तक सिर्फ़ गोवा कि खूबसूरती के बारे मै सुना था पर देखा नही था।बहुत अच्छा लग रहा था की फाइनली हम जा रहे थे।दिल्ली से गोवा १८०० किलों मीटर की दूरी है। हमने दिल्ली एअरपोर्ट से फ्लाइट लि गोवा के लिए ओर करीब डेढ़ घंटे मै पहुंच गए पणजी एअरपोर्ट। एयरपोर्ट पहुंचते ही हमने टैक्सी बुक कराई और करीब शाम के ५:३० बजे तक हम अपने होटल पहुंचे। होटल पहुंचते ही हमारा बहुत स्वागत किया गया और हमे फूलों की माला पहनाई गई। डाइनिंग एरिया मै पहुंच कर हमने नाश्ते मै कुछ स्नैक्स लिया। होटल की तरफ से हमे जीप से सनसेट दिखाने के लिए ले जाया गया। बीच पर पहुंचते ही मै तो  खुशी से दौड़ पड़ी । इतना सुंदर बीच तो मैंने कहीं नहीं देखा था। जहा समुद्र, आसमान और सूर्य सब एक साथ दिख रहे थे।इस बीच का नाम था त्रिवोलि जो की  बागा ओर कलेंगुटे बीच से सटा नॉर्थ गोवा मै है। यहां किनारे पर काफी छोटे छोटे रेस्ट्रों होते है, जहां हमने कैंडल लाइट डिनर किया ।रात के १० बजे हम होटल आए और आराम किया। अगले दिन हमने एक कार रेंट पर लि,ताकि हम...

हमारी थाईलैंड यात्रा

Image
हमारी थाईलैंड यात्रा बहुत ही इंट्रेस्टिंग थी।  हम कुछ दिनों के लिए सिंगापुर गए थे। हमने डिसाइड किया की, हम थाईलैंड घूम आए। सिंगापुर से थाईलैंड बस एक घंटे मै पहुंच जाते हैं। वैसे आप इंडिया से डायरेक्ट यहां आ सकते है। यहां वीज़ा आपको ऑन अराइवल ही मिल जाता है ओर साथ मै यहां का वाईफाई,सिमकार्ड भी मिल जाता है। यहां से प्लेन की टिकट सिर्फ़ 1200₹ / यात्री पड़ती है। फिर क्या था, सामान पैक किया ओर पहुंच गए थाईलैंड। थाईलैंड दक्षिण पूर्वी एशियन कंट्री है। थाई का अर्थ होता है स्वतंत्र यानी स्वतंत्र लोगो का देश। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक है । यहां बौद्ध धर्म को मानते है। साथ मै हिंदू धर्म को भी माना जाता हैं। थाईलैंड कई आइलैंड से मिलकर बना है। यह अपने आप मै धरती का स्वर्ग कहलाता हैं क्योंकि यहां नैचुरल ब्यूटी, रेनफोरेस्ट, बीचेज, माउनटेंस ओर कई तरह के वन्य जीवों को देखा जाता है। हर साल यहां करीब 80, 0000 लेक टूरिस्ट आते है। यहां बहुत कुछ है देखने ओर घूमने के लिए। थाईलैंड को एक्सप्लोर करने के लिए आपको स्कूटी , बाईक या कार rent per लेनी पड़ती हैं। रेंट का चार्ज अलग अलग होता हे पर डे के...

first international trip of Singapore

2 जनवरी 2016 हमारी पहली इंटरनेशनल जर्नी दिल्ली से  मलेशिया और वहां से  सिंगापुर की थी।  हम बहुत ही खुश थे । पहली बार हम विदेश घूमने जा रहे थे । सब कुछ अच्छा लग रहा था और बहुत ही मजा आ रहा था क्योंकि हम  होटल की बुकिंग पहले ही करा चुके थे, बस अब क्या था, अब हमें एयरपोर्ट जाना था ,और वहां से हमें प्लेन पकड़ना था बस। दिल्ली का इंटरनेशनल एयरपोर्ट बहुत ही बड़ा है और बहुत ही सुंदर है ।काफी सारी शॉप है वहां , जैसे कि मॉल्स में होता है । अब हमें ब्रेकफास्ट करना था, तो हमने ब्रेकफास्ट किया और वेटिंग कक्ष में चले गए। सात समंदर पार जाना था हमें, बहुत ही क्रेज़ी हो रहे थे, मजा आ रहा था, यह सोच कर कि ,वह कैसी दुनिया होगी ?कैसे लोग होंगे ?क्या होगा वहां पर? अनाउंसमेंट हो चुकी थी। प्लेन टेकऑफ के लिए रेड्डी था! हम प्लेन मैं बेठे। ऐसे तो हम प्लेन में बहुत पर बैठे हैं ,लेकिन विदेश घूमने हम फर्स्ट टाइम जा रहे थे। हमारा प्लेन एयर एशिया का था। प्लैन की विंडो से बाहर देखने में बहुत अच्छा लग रहा था चारों तरफ बादल ,कभी पहाड़ ,कभी जंगल ,कभी धूप और कभी छांव सब नजर आ रहा था। शाम के 4:00 बज गए ...